VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में गुरूवार की सुबह मिले 85 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में गुरूवार की सुबह मिले 85 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

VARANASI| वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार की सुबह आये कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 85 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़कर 12284 पहुँच गयी है। जनपद में इस समय 1729 मरीज़ अभी भी एक्टिव हैं।
बुधवार की शाम 7 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब प्राप्त 1462 रिपोर्ट में 85 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 12284 पहुँच गयी है। जनपद में अभी तक इस बिमारी से 197 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10358 लोग इस बिमारी पर जंग जीतकर अपने घरों को वापस लौट चुके हैं।
वाराणसी में अभी तक 196598 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया है, जिसमे से 179391 लोगों की रिपोर्ट आयी है। इसमें 12284 पॉज़िटिव और 167107 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 6943 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
No comments