VARANASI CORONA NEWS:- दो सब इंस्पेक्टर और बैंक अधिकारी समेत 43 पॉजिटिव
VARANASI CORONA NEWS:- दो सब
इंस्पेक्टर और बैंक अधिकारी समेत 43 पॉजिटिव
Varanasi में लंका थाना क्षेत्र के नगवा मस्जिद पुलिस चौकी के दो सब इंस्पेक्टर सहित 43 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है। इसमें तीस की मौत हो चुकी है। अब तक 491 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 458 एक्टिव केस हैं। संक्रमित मरीज मिलने के कारण 26 नए हॉटस्पॉट बने हैं। अब तक 458 हॉटस्पॉट में से 226 रेड , 69 ऑरेंज और 163 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में 295 एक्टिव हॉटस्पॉट है।
मंगलवार की रात कोराना से हुकुलगंज के 30 वर्षीय सेल्समैन की मौत हो गई। वह पिछले दो सप्ताह से बीमार था। पहले तो वह मेडिकल स्टोर से दवा खाता रहा लेकिन उसे जब आराम नहीं हुआ तो लंका स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गया। वहां पर भर्ती करने से पहले डॉक्टरों ने उसका सैंपल लिया। इसके बाद वह अपने घर चला गया। मंगलवार दोपहर में उसकी मौत हो गई। देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने जब परिवार के लोगों को फोनकर इसकी सूचना दी तो पता चला कि इनकी मौत दिन में ही हो गई है। देर रात स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की देख-रेख में अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में पांच लोग हैँ। सेल्समैन की पत्नी की तबियत ज्यादा खराब है। उनका सैंपल लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है।
2021 लोगों की रिपोर्ट में 43 संक्रमित
बीएचयू लैब से बुधवार सुबह 11 बजे तक 162 सैंपल की रिपोर्ट आई थी। इसमें 11 लोग पॉजिटिव आए थे। वहीं देर शाम 1859 लोगों की रिपोर्ट आई। इसमें 32 पॉजिटिव मरीज मिले। याली कुल 2 हजार 21 रिपोर्ट में 43 लोग संक्रमित हुए हैं। लंका थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 16 मरीज मिले हैं। रूद्रा टॉवर सुंदरपुर के 45 वर्षीय अधेड, जानकी बाग कॉलोनी के 24 वर्षीय युवक, सत्यम नगर कॉलोनी 61 वर्षीय बुजुर्ग, भगवानपुर बीएचयू के 43 वर्षीय व्यापारी, रोहित नगर के 33 वर्षीय गृहणी, 34 वर्षीय गृहणी,आवास विकास कॉलोनी के 63 वर्षीय गृहणी, कैलाश सरोवर मंदिर के पास के 62 वर्षीय बुजुर्ग, नगवा मस्जिद पुलिस चौकी बीएचयू के 50 वर्षीय सब इंस्पेक्टर, 30 वर्षीय पुलिस सब इंस्पेक्टर, एनडीजी हॉस्पिटल बीएचयू के 26 वर्षीय महिला, सुंदरपुर के 45 वर्षीय ब्रेड व्यवसाई , न्यू मेडिकल एनक्लेव के 60 वर्षीय गृहणी, 6 वर्षीय बालिका, 35 वर्षीय बीएचयू के डॉक्टर और लंका निवासी 23 वर्षीय युवक संक्रमित हो गया है।
बीएचयू ओटी टेक्निशियन संक्रमित
भेलुपुर थाना क्षेत्र में 11 लोग संक्रमित हुए हैं। बड़ी पियरी के 26 वर्षीय निजी बैँक के अधिकारी, खोजवा गांधी चौक की 29 वर्षीय महिला, तिलभांडेश्वर पार्क के पास के 55 वर्षीय प्राइवेट नौकरी करने वाला, सरायनंदन की 70 वर्षीय गृहणी, रानीपुर महमूरगंज के 31 वर्षीय वेबसाइट का कार्य करने वाला युवक, 20 वर्षीय गृहणी, 36 वर्षीय गृहणी, सरायनंदन की 35 वर्षीय गृहणी, बड़ी पटिया जानकीनगर के 53 वर्षीय दुकानदार, सुंदरपुर दशमी रामलीला मैदान के 38 वर्षीय चश्मा का दुकानदार, कश्मीरीगंज राम नादिर के 26 वर्षीय व्यवसाई संक्रमित हो गया है। चेतगंज थाना क्षेत्र के पहला सराय गोवर्धन के 62 वर्षीय जनरल मर्चेंट का दुकानदार, बेनियाबाग की 30 वर्षीय गृहणी, राजाबी गली फाटक शेख सलीम के 48 वर्षीय गृहणी, जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय अपार्टमेंट चौकाघाट कॉटन के 34 वर्षीय बीएचयू का ओटी टेक्निशियन, 32 वर्षीय इंजीनियर, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा विहार कॉलोनी के 23 वर्षीय छात्र, चुरामनपुर मल्होत्रा नगर के 43 वर्षीय पीएसी जवान संक्रमित हो गया है।
रिटायर आयकर अधिकारी संक्रमित
लक्सा थाना क्षेत्र के नई बस्ती के 35 वर्षीय गृहणी, जद्दूमंडी के 40 वर्षीय व्यवसाई, रामापुरा के 27 वर्षीय युवक, कोतवाली थाना क्षेत्र के नवा ग्वाल दास साहू लेन के 63 वर्षीय साडी व्यावसाई, कैँट थाना क्षेत्र के गायत्री नगर कॉलोनी के 44 वर्षीय अधेड, दीनदयाल हॉस्पिटल रोड के 62 वर्षीय सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी, चौक थाना क्षेत्र के बडी पियरी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग, आदमपुर थाना क्षेत्र के गायघाट मच्छोदरी निवासी 40 वर्षीय प्रिटिंग प्रेस का काम करने वाला अधेड और सिगरा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी 55 वर्षीय कारोबारी संक्रमित हो गया है।
No comments