VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में कोरोना से 31वीं मौत, कबीरनगर के बुजुर्ग ने अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम
VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में कोरोना से 31वीं मौत, कबीरनगर के बुजुर्ग ने अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम
VARANASI | में शुक्रवार की सुबह कोरोना से एक और मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। कबीरनगर दुर्गाकुंड निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर पर ही शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। गुरुवार की शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रशासन के अनुसार डायबिटीज और चेस्ट इंफेक्शन से पीड़ित थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम ने फोन किया तो मौत की जानकारी हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और कोरोना प्रोटोकाल के तहत सैनिटाइजेशन करने के बाद शव को सील कर अत्येष्टि के लिए परिवार को सौंपा।
इससे पहले शुक्रवार की सुबह वाराणसी में 20 और सोनभद्र में 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोनभद्र के संक्रमितों में 23 पुलिसकर्मी हैं। वाराणसी में 20 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1067 हो गई है। जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 199 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 20 लोग संक्रमित मिले। कुल 1067 मरीजों में 499 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 538 है।
वहीं सोनभद्र में 23 पुलिसकर्मियों सहित 36 नए पॉजिटिव मिले हैं। पिपरी थाने के 19 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव मिलने से रेणुकूट में हड़कम्प की स्थिति है। सोनभद्र में अब तक 224 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 71 ठीक हो चुके हैं। लगातार तीसरे दिन भारी तादाद में मरीज मिले हैं। बुधवार को 25, गुरुवार को 52 और शुक्रवार की सुबह ही 36 मरीज मिल चुके हैं।
इससे पहले गुरुवार को वाराणसी में रिकार्ड 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वाराणसी ही नहीं पूर्वांचल में भी रिकार्ड बना था। तीन सौ से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसमें चंदौली में सबसे ज्यादा 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। सोनभद्र में 52, बलिया में 52 , जौनपुर में 43, चंदौली में 24, गाजीपुर में 15, मऊ में 15, आजमगढ़ में 18 और मिर्जापुर में चार पॉजिटिव मिले थे। मिर्जापुर की एक नर्स की मौत भी हो गई थी।
इसके अलावा पूर्व मंत्री 63 वर्षीय घूरा राम की कोरोना से मौत भी हो गई थी। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में उन्होंने दम तोड़ा। सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां फेफड़े में संक्रमण का पता चला।
No comments