VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में बुधवार को मिले 221 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 215 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 3 की मौत

 

VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में बुधवार को मिले 221 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 215 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 3 की मौत



वाराणसी।  जनपद में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर रोज नए मरीजों का मिलना लगातार जारी है। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे मरीजों की रिकवरी में इजाफा भी हो रहा है। बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 221 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 24 घंटों में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 12199 हो गया है।

इसके अलावा 215 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 213 मरीज स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 2 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 7744 लोग होम आइसोलेशन में वहीं कुल 2614 मरीज अस्पताल में स्वस्थ हो चुके हैं।

जनपद में वर्तमान में 1644 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 10358 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई 3 मौतों के बाद जनपद में अब तक कुल 197 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

No comments