VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में गुरुवार को 208 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ सामने आये और 1 की मौत

 VARANASI CORONA NEWS :-  वाराणसी में गुरुवार को 208 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ सामने आये और 1 की मौत


वाराणसी में गुरुवार शाम को 208 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं और 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है ।

वाराणसी में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 11089 हो गया है।

181 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 168 मरीज स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 13 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं ।

वाराणसी में वर्तमान में 1668 एक्टिव कोरोना केस हैं । वहीं कुल 9239 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं ।

No comments