VARANASI CORONA NEWS:- वाराणसी में खतरा बने 20 से ज्यादा लापता पॉजिटिव मरीज, सैंपलिंग के समय दिया है गलत पता और मोबाइल नंबर


VARANASI CORONA NEWS:-


वाराणसी में खतरा बने 20 से ज्यादा लापता 


पॉजिटिव मरीज, सैंपलिंग के समय दिया है गलत


पता और मोबाइल नंबर



VARANASI| के बीस से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज लापता हैं। इनकी ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है। पिछले एक सप्ताह के दौरान इनकी जांच हुई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। किसी का मोबाइल नंबर गलत बता रहा है तो किसी का मोबाइल स्विच आफ है। कुछ लोगों का पता भी गलत बता रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी तलाश के लिए पुलिस को सूची सौंपी है। 

जो लोग भी सैंपलिंग के लिए आते हैं उनके नाम-पते के साथ मोबाइल नंबर दर्ज किए जाते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हीं नंबरों पर मरीज को संक्रमित होने की सूचना दी जाती है। लेकिन डेढ़ दर्जन से अधिक पॉजिटिव लोगों ने गलत मोबाइल नंबर दर्ज करा दिए हैं। अब पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें ढूंढ़ने में मुश्किल आ रही है। ऐसे लोगों से दूसरों के भी संक्रमित होने की आशंका है। इस बारे में सीएमओ डॉ. वीबी सिंह का कहना है कि संबंधित थानों को सूची दी गई है। पुलिस की मदद से उन्हें ढूंढ़ा जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि लोगों की लापरवाही के कारण ही तेजी से कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। एक पॉजिटिव मरीज एक ही दिन में कई लोगों को पॉजिटिव कर सकता है। ऐसे में पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रखना बेहद जरूरी है। 

पॉजिटिव आने के बाद मरीज घर से न निकलें
जिला प्रशासन ने ताकीद की है कि यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आये तो एक अलग कमरे में मास्क लगाकर रहें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो भी निर्देश दिया जायेगा, उसको मानना होगा। उसके घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। 

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में जारी निषेधाज्ञा में कई प्रावधान शामिल किये हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना सैम्पलिंग हो गयी है, तो जब तक रिपोर्ट निगेटिव न आये, तब तक घर से बाहर से निकलने पर रोक रहेगी। जिस भी व्यक्ति ने कोरोना  जांच के लिए सैम्पल दे दिया है, वह घर में आइसोलेशन के नियमों का पालन करेगा।

किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े, तौलिया या अन्य किसी  चीज का इस्तेमाल नहीं करेगा। सैम्पल देने के बाद अगर किसी की रिपोर्ट आने के पूर्व तबीयत खराब होती तो उसे तत्काल कंट्रोलरूम के हेल्पलाइन नंबर फोन पर जानकारी देनी होगी। 

No comments