Varanasi city news:- में पेयजल समस्‍या के समाधान के लि‍ये मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अफसरों संग की वर्चुअल बैठक

Varanasi city news:- में पेयजल समस्‍या के समाधान के लि‍ये मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अफसरों संग की वर्चुअल बैठक


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने नगरीय क्षेत्र में सुचारू तरीके से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए महाप्रबंधक जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी समस्या हो उसका तत्काल निदान कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि आम जनमानस को पेयजल की समस्या किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए।

मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी एवं महाप्रबंधक जल संस्थान के साथ वार्ता कर पेयजल आपूर्ति की समस्या का शीघ्र समाधान कराए जाने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक जल संस्थान द्वारा बताया गया कि जल संस्थान भेलूपुर परिसर में जेएनएनयूआरएम योजना अंतर्गत बना नया पंप हाउस का संचालन सुचारु रुप से न होने के कारण प्रेशर की समस्या बनी रहती है। जिस कारण सिगरा, फातमान, महमूरगंज, बेनियाबाग आदि क्षेत्रों में पानी टंकियों तक पानी पहुंचने में परेशानी हो रही है और पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने में परेशानी हो रहा है। इसके मेंटेनेंस की समस्या है तथा इसका मेंटेनेंस जलनिगम द्वारा किया जाता है।

मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जल निगम के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पंप हाउस के फॉल्ट को तत्काल दूर कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तात्कालिक रूप से पंप हाउस के फॉल्ट को दूर करते हुए पंप को चलाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होने लगे।

इसके साथ ही इस पंप हाउस के फॉल्ट को आगामी 10 दिन के अंदर स्थाई रूप से भी मरम्मत करा लिया जाए। यदि पंप हाउस में विशेष मरम्मत की आवश्यकता हो तो इसके लिए भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया।

No comments