VARANASI AIR POLLUTION :- काशी से वायु प्रदूषण के खिलाफ ऑनलाइन अभियान का शुभारंभ, वारियर्स मदर्स के मंच से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई
VARANASI AIR POLLUTION :- काशी
से वायु प्रदूषण के खिलाफ ऑनलाइन
अभियान का शुभारंभ, वारियर्स मदर्स के
मंच से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई

वारियर्स मदर्स के शुभारंभ पर डॉ. अरविंद ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वायु प्रदूषण की लड़ाई में माताओं का यह नेतृत्व देश भर में फैले और सभी हितधारकों को एकसाथ लाकर स्वच्छ हवा सुनिश्चित करें ।
वॉरियर मदर्स की प्रवक्ता और क्लाइमेट एजेंडा की निदेशक एकता शेखर ने कहा यह विडंबना है कि कैसे कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने वायु प्रदूषण के स्तर को कम किया । लॉकडाउन के पहले वायु को इतना दूषित कर दिया था कि वो सांस लेने लायक भी नहीं था ।
जयपुर से ममता यादव ने कहा, हमारे बच्चों को साफ हवा में सांस लेने की जरूरत है । आगे चलकर वारियर मदर्स स्वास्थ्य और बच्चों पर प्रदूषित हवा के प्रभाव पर जागरूकता सत्र के जरिए देशभर की और मांओं से संपर्क करेगा ।
No comments