UPSEE EXAM :- 'यूपी एसईई-2020' इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 20 सितंबर को 13 केंद्रों पर 13089 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

 

UPSEE EXAM :- 'यूपी एसईई-2020' इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 20 सितंबर को 13 केंद्रों पर 13089 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा


इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 20 सितंबर को 13 केंद्रों पर 13089 अभ्यर्थी  देंगे परीक्षा

VARANASI|  इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 20 सितंबर को होने वाले उत्तरप्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपी एसईई-2020) में जिले में 13 केंद्रों पर 13089 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की ओर से तीन शिफ्ट में कराई जाने वाली परीक्षा के लिए अशोका इंस्टीट्यूट पहाड़िया को नोडल सेंटर बनाया गया है।

जहां से वाराणसी व आसपास के जिलों की परीक्षाएं एकेटीयू से आये नोडल अधिकारी के देखरेख में कराई जाएंगी।अशोका इंस्टीट्यूट पहाड़िया के वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने बताया कि तीन शिफ्ट में होने वाली परीक्षा 9 से 11 बजे और 12 से 3 बजे और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा 3.45 बजे से से 6.15 बजे तक कराई जाएगी। बताया कि परीक्षा के लिए एकेटीयू से नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

कोरोना काल में हो रही परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग सहित कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।यहां बने हैं केंद्र-काशी विद्यापीठ मानविकी संकाय- राज स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड साइंसजीवनदीप इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
उदय प्रताप पब्लिक स्कूल सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल।

सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल।एसबीबीएस स्कूल, नई सड़क अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट सरस्वती हायर एजुकेशन एंड टेक्निकल कॉलेज आफ इंजीनियरिंग
काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी काशी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी राजश्री स्कूल आफ मैनेजमेंट राजश्री स्कूल आफ मैनेजमेंट यूपी कॉलेज कैंपस हरिशचंद्र पीजी कॉलेज मैदागिन|

No comments