UP NEWS :- मुख्तार गिरोह के वांछित मेराज पर इनाम घोषित करने की तैयारी, फर्जी तरीके से असलहा लाइसेंस नवीनीकरण का मामला

 

UP NEWS :- मुख्तार गिरोह के वांछित मेराज पर इनाम घोषित करने की तैयारी, फर्जी तरीके से असलहा लाइसेंस नवीनीकरण का मामला

मुख्तार गिरोह के वांछित मेराज पर इनाम घोषित करने की तैयारी

VARANASI| पिस्टल के लाइसेंस का फर्जी तरीके से नवीनीकरण कराने के मामले में वांछित मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी में है। मेराज, उसके भांजे, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड के साथ ही पुलिस उससे जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। गाजीपुर जिले के मूल निवासी और अशोक विहार कालोनी में रहने वाले मेराज के खिलाफ बीते दिनों जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

मेराज की तलाश में पुलिस ने बनारस के अलावा गाजीपुर, प्रयागराज और लखनऊ में छापा मारा लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। पुलिस को आशंका है कि मेराज बिहार में छुपा हुआ है। ऐसे में अब मेराज।

इनाम घोषित कर पुलिस अदालत की अनुमति से उसकी संपत्तियों की कुर्की की तैयारी में है। इस संबंध में इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय ने बताया कि मेराज की तलाश में पुलिस टीमें निरंतर दबिश दे रही हैं। 

असलहों का लाइसेंस बनाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं

मेराज और उसके करीबियों के पांच असलहों के लाइसेंस निरस्त कराने की रिपोर्ट सितंबर माह में अब तक पुलिस की ओर से जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है। इसे लेकर लोगों का यह भी कहना है कि जिन कर्मचारियों। 

अधिकारियों ने असलहों का लाइसेंस जारी किया और उसके लिए रिपोर्ट दी, आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जवाब देने से कतराते नजर आए।

No comments