UP NEWS :- नगरीय क्षेत्रों में शामिल हो रही ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवक होंगे समायोजित
up news :- नगरीय क्षेत्रों में शामिल हो रही ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवक होंगे समायोजित

SONBHADRA|जिले के नगरीय क्षेत्रों में शामिल हो रही ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों के लिए अच्छी खबर है। ऐसी ग्राम पंचायतें जो नगरीय क्षेत्रों में शामिल हो रही हैं उनमें तैनात ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित किए जाने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करके कहा है कि जिन ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवकों के पद रिक्त हैं, वहां नगरीय क्षेत्रों में शामिल होने वाले गांवों के रोजगार सेवकों को समायोजित करें।
म्योरपुर विकास खंड की सात ग्राम पंचायतें पूर्ण रूप से नगर पंचायतों में शामिल की जा रही हैं। अनपरा नगर पंचायत के गठन के बाद इसमें म्योरपुर ब्लॉक की डीबुलगंज, अनपरा, औडी, परासी, ककरी, गरबंधा।
रेहटा तथा रेणुकूट नगर पंचायत के विस्तारीकरण के बाद इसमें खाड़पाथर ग्राम पंचायतों को शामिल किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने भेजे गए पत्र में यह भी कहा है कि ग्राम रोजगार सेवकों को उसी जनपद में रिक्त ग्राम पंचायतों में समायोजित किया जाएगा।
ताकि उनके अनुभवों का लाभ ग्राम पंचायतों को मिल सके। उन्होंने कहा है कि मनरेगा के तहत काम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इससे उनके अनुभवों का लाभ मिल सकेगा।
बताया गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन पर रिक्त ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवकों को तैनाती मिल सकेगी।
No comments