UP NEWS :- CM YOGI ADITYANATH, त्यौहारों से पहले सभी सड़कों को करें गड्ढामुक्त, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं को दें मूर्तरुप
UP NEWS :- CM YOGI ADITYANATH, त्यौहारों से पहले सभी सड़कों को करें गड्ढामुक्त, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं को दें मूर्तरुप

त्यौहारों से पूर्व गड्ढा मुक्त हों सड़कें
उन्होंने कहा कि काशी में स्मार्ट सिटी में अच्छा काम हुआ है। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर योजनाओं को मूर्तरूप दे। अमृत योजना में सीवर, पेयजल के कार्य घर-घर कनेक्शन देकर पूर्ण हो। बरसात में सड़कों पर हुए गड्ढे त्योहारों से पूर्व गड्ढा मुक्त सड़के बन जाए और गुणवत्ता से बने।
संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता हर स्तर पर बढ़ाएं
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना की पॉजिटिव और डेथ रेट कम करें और सर्विलांस बढ़ाएं। इसी के साथ विकास को बढ़ाना है। कई पूर्व की योजनाएं एसआईटी जांच में है, इसमें जिम्मेदारी तय कर एफआईआर व वसूली की कार्रवाई होगी। विकास कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता से संपन्न हो।
काशी के अनुरूप काशी की महत्ता को देश दुनिया जैसा देखना चाहती है
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी कमिश्नरी महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। काशी के अनुरूप काशी की महत्ता को देश दुनिया जैसा देखना चाहती है, उसमें कोताही नहीं हो। 6 वर्ष में काशी ने विकास की लंबी यात्रा तय की है। इससे काशी सहित आसपास के बड़े क्षेत्र को लाभ मिला है। विकास योजनाओं में धन समय से प्राप्त हो इसके लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से शासन को भेजें। विकास कार्य के लिए जमीन की उपलब्धता समय से हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय के 100 फीसदी जियो टैगिंग हो, जिस योजना के लिए पैसा शासन से दिया जाए उसी कार्य में व्यय हो। गांवो में सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय का निर्माण बड़े स्तर पर हो रहा है, इसके लिए भूमि चयन तेजी से करें। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निस्तारण करें। हर जनपद में गो आश्रय स्थल बने हैं। निराश्रित पशुओं के रखरखाव व सुरक्षा के लिए कई योजनाएं लागू है उन्हें प्रभावी रूप से लागू करें।
कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की घोषणा हुई। इसमें रोजगार की अनेकों योजनाएं हैं। प्रवासियों को रोजगार की व्यवस्था है। उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रवासियों को रोजगार मिला। कृषि विकास के लिए एफपीओ के गठन की प्रक्रिया बढ़ाएं। भंडारण क्षमता बढ़ाए। इससे उत्पादन, रोजगार व आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। काशी में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। 6 वर्ष में काशी में पर्यटन की दृष्टि से विश्व स्तरीय सुविधाएं बढ़ी है।
थाना दिवसों को भी सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड मानकों के साथ शुरू करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब संपूर्ण समाधान दिवस शुरू हो गए हैं। थाना दिवसों को भी सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड मानकों के साथ शुरू करें। इसमें गांव के आपसी विवाद हल करें। जन समस्याओं को प्राथमिकता पर गुणवत्ता से निस्तारित करें। जहां जरूरी हो मौके पर जाकर निस्तारण करें। काशी में मंडुआडीह का नाम बनारस हो गया है।
ओडीओपी के तहत जिले का जो उत्पाद है, उन्हें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़कर स्वरोजगार को बढ़ावा दें। मुख्यमंत्री के द्वारा 10 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा हुई। इसमें नीचे की लागत की परियोजनाओं का जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा व पर्यवेक्षण किया जाए और उनमे समयबद्धता व गुणवत्ता देखी जाए। गड़बड़ी एवं अनियमितता पर जिम्मेदारी तय होकर कार्यवाही हो।
उन्होंने बताया कि बैंकों ने ऋण उपलब्ध कराने की सहमति जताई है। प्रदेश में 7.5 लाख एमएसएमई इकाइयों को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का कार्य हुआ है। परियोजनाएं समय से पूर्ण हो, ताकि स्टीमेट रिवाइज करने की नौबत नहीं हो। विकास परियोजनाओं में हर स्तर पर जवाबदेही तय हो। विकास बढ़ने से रोजगार बड़ेगा और स्थानीय लोगों को काम मिलेगा तो पलायन नहीं होगा। नदी कटान का तात्कालिक व्यवस्था की जाए तथा बाद में पानी उतरने के बाद कटान का स्थाई हल सुनिश्चित किया जाए।
शासन की नीति के अनुरूप शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा समय से खराब ट्रांसफार्मर पर चले जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो बातें रखी गई है उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
No comments