PM'S Birthday :- सेवा सप्ताह : दूसरे दिन हुआ निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं चश्मा वितरण

 

PM'S Birthday :- सेवा सप्ताह : दूसरे दिन हुआ निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं चश्मा वितरण


VARANASI|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके 70वें जन्मदिवस के पहले आयोजित सेवा सप्ताह के दुसरे दिन निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं चश्मा वितरण किया गया। निवेदिता शिक्षा सदन, तुलसीपुर महमूरगंज में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में के मुख्य अथिति भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर का आयोजन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में हुआ।

शिविर के संयोजक विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूर्व में परीक्षण करा चुके 210 नेत्र रोगियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया है। साथ ही आज शिविर में डॉ आर के ओझा, डॉ सुनील साह व अन्य विशिष्ट चिकित्सकों से नेत्र परीक्षण कराने पर जिन्हें भी चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें बनवाकर निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि सुनील ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत यह सभी कार्यक्रम संगठन के सिद्धांत अंत्योदय की विचारधारा से प्रेरित हैं, जिसमें समाज के हित मे किये जाने वाले कार्य सम्मिलित हैं। शरीर के अति महत्वपूर्ण अंग नेत्र का परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा का वितरण, निश्चय ही समाज के लिए हितकारी है।

कार्यक्रम के पश्चात महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को हुए परीक्षण में  210 चश्मे वितरण किये गए। आज के परीक्षण में कुल 1072 पंजीकरण हुए जिसमें 212 लोगों को मोतियाबिंद, 156 लोग स्वस्थ थे, 40 लोगों को अन्य बीमारियां थीं, 664 लोगों के चश्में का नम्बर लिया गया। जिनका वितरण चश्मा बनने के पश्चात किया जाएगा।

इस मौके पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी, कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डॉ आर के ओझा, अशोक पटेल, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर चित्रांश, डॉ अनुपम गुप्ता, अमित सिंह “चिंटू”, रवि जायसवाल, संतोष सोलपुरकर, कुशाग्र श्रीवास्तव, कुणाल पाण्डेय, स्वराज यादव, श्वेता बिंद, रीमा सेठ, अभिषेक वर्मा, शत्रुधन पटेल, जगन्नाथ ओझा, राम मनोहर द्विवेदी, वीरू यादव तथा पार्षदगणश्यामआसरे मौर्या, सिंधु सोनकर, चंद्रनाथ मुखर्जी, लकी वर्मा, राजेश केशरी आदि लोग उपस्थित थे।

No comments