PM'S BIRTHDAY :- PM के जन्मदिन को वाराणसी में ख़ास बनाने की तैयारी, 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह आयोजित

 

PM'S BIRTHDAY :- PM के जन्मदिन को वाराणसी में ख़ास बनाने की तैयारी, 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह आयोजित


PM CARES audit: PM Modi donated Rs 2.25 lakh to the fund, helped raise Rs  103 crore for other causes

VARANASI। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर सेवा सप्ताह आयोजित कर 14 से 20 सितम्बर तक सरकारी विभागों द्वारा जनता को लाभान्वित करने की अनेक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। 14 सितम्बर को हर विधानसभा में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जायेंगे जिसमें में कम से कम 70-70 लोगों द्वारा ब्लड डोनेशन किया जायेगा। 

इस  बात की जानकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में जनपद के अधिकारियों को दी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों को सुचारू एवं सफल ढंग से क्रियान्वित हेतु संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह की शुरुआत में 15 सितम्बर को नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित कर आंख के डाक्टरों द्वारा जांच की जाएगी तथा शासकीय योजना अन्तर्गत चश्मा वितरण किया जायेगा। इसके लिए एक टीम शहरी क्षेत्र तथा एक टीम ग्रामीण क्षेत्र में काम करेगी। 

16 सितम्बर को वृहद स्वच्छता अभियान पूरे जनपद में चलाया जाएगा। 17 सितम्बर को हर विकास खण्ड में कैम्प लगाकर कृत्रिम अंगों का वितरण होगा। प्रत्येक विकास खण्ड से कम से कम 70-70 लाभार्थियों को जिसमें प्रत्येक गांव से कम से कम एक कृत्रिम अंग हेतु लाभार्थी होगा।

18 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 19 सितम्बर को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके लिए महानगर के प्रत्येक वार्ड में वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के सहयोग से 70 स्थानों पर किया जायेगा। इसी प्रकार सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कराया जायेगा। तालाबों, सरकारी भवनों के आसपास, मार्गों के किनारे सहित अन्य स्थान वृक्षारोपण हेतु चिन्हित किए जा रहे हैं।
 
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं के हर गांव से दो से तीन लाभार्थियों को चिन्हित किये जायेंगे। इसी प्रकार हर गांव से 1-2 राशन कार्ड के लाभार्थी को भी चिन्हित किया जायेगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चला कर सभी निराश्रित गोवंश को गो आश्रय स्थलों में पहुंचाने का सेवा सप्ताह में अभियान रहेगा।

No comments