PM'S Birthday in varanasi :- PM के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह आज से शुरु, पहले दिन होगा रक्तदान
PM'S Birthday in varanasi :- PM के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह आज से शुरु, पहले दिन होगा रक्तदान

Varanasi| पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रुप में मना रही है, जिसके तहत 14 से 20 सितंबर तक सेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे। सेवा सप्ताह के पहले दिन यानी आज से ब्लड डोनेशन कैंप का IMA लहुराबीर में शुभारंभ प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी करेंगे।
पी.एच.सी.मिसिरपुर में रोहनियाँ विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, बसनी हास्पिटल, बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह एवं पी.एच.सी.चिरईगांव में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ पूर्वान्ह 10 बजे करेंगे।
सेव सप्ताह के अंतर्गत 70 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण भी वितरण किये जाएंग। इसके अलावा निःशुल्क चश्मा वितरण भी होगा। 70 गांवों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
No comments