KASHI VISHWANATH TEMPLE BHU :- हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हुआ बीएचयू कैम्पस, खुल गए विश्वनाथ मंदिर के पट

 

KASHI VISHWANATH TEMPLE BHU :- हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हुआ बीएचयू कैम्पस, खुल गए विश्वनाथ मंदिर के पट 


VARANASI। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज़ पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बने विश्वनाथ मंदिर में बुधवार से कोरोना काल में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन शुरू हो गया। कोरोना काल में इस देवालय को भी अगली सूचना तक बंद कर दिया गया था।  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकटमोचन मंदिर के खुलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वनाथ मंदिर को खोलने का निर्णय किया और बुधवार से इसे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। 

मंदिर का परिसर और बीएचयू कैम्पस हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान है। मंदिर के अंदर कोरोना गाइडलाइन का ख्याल रखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ ही साथ सेनिटाइज़ेशन का इंतज़ाम किया गया है। किसी को भी बाबा के शिवलिंग को स्पर्श करने की अनुमति नहीं दी गयी है सिर्फ झांकी दर्शन की इजाज़त है।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित विश्वनाथ मंदिर के खुलने के बाद वीटी इलाका एक बार फिर से गुलज़ार हो गया हो। इस मंदिर में श्रद्धालु कुछ समयावधि में ही दर्शन पूजन कर पाएंगे। संकटमोचन मंदिर की तर्ज पर विश्विद्यालय प्रशासनने श्रद्धालुओं के दर्शन की एक निश्चित अवधि तय की है। श्रद्धालु सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। 

मंदिर में हर आने वाले श्रद्धालु का सेनिटाइज़ेशन किया जा रहा है साथ ही बिना मास्क के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं मिल रहा है। 


No comments