KASHI VISHWANATH MANDIR AND GYANVAPI MASJID CASE :- काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी केस में सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड का नया सिविल रिविज़न, कोर्ट ने दी अगली तारीख
KASHI VISHWANATH MANDIR AND GYANVAPI MASJID CASE :- काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी केस में सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड का नया सिविल रिविज़न, कोर्ट ने दी अगली तारीख

VARANASI। अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद बनाम स्वयंभू लार्ड विशेश्वर व अन्य के मुकदमे में आज नया मोड़ आ गया। जनपद न्यायाधीश के न्यायलय में सिविल रिविज़न के केस की सुनवाई के दौरान सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने एक नया सिविल रिविज़न दाखिल किया है, जिसके बाद न्यायलय ने स्वयंभू लार्ड विशेश्वर व अन्य को इसपर आपत्ति करने और सुनवाई के लिए अगली तारीख़ 28 सितम्बर मुकर्रर की है।
इस दौरान स्वयंभू लॉर्ड विश्वेश्वर के अधिवक्ता व वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद और रिवीजनकर्ता पर सुनवाई न कराये जाने के आरोप भी लगाए।
No comments