Kashi vishwanath corridor:-विश्वनाथ कॉरिडोर के प्राचीन मंदिरों का बनेगा वर्चुअल म्यूजियम

Kashi vishwanath corridor:-विश्वनाथ कॉरिडोर के प्राचीन मंदिरों का बनेगा वर्चुअल म्यूजियम


Varanasi में विश्वनाथ कॉरिडोर क्षेत्र में मिले 60 प्राचीन मंदिरों का इतिहास संकलित किया जाएगा। इन मंदिरों का एक वर्चुअल म्यूजियम बनेगा ताकि आम जन और शोधार्थियों को एक क्लिक पर अपेक्षित जानकारी मिल सके। यह काम विश्वनाथ मंदिर प्रशासन, बीएचयू का कला एवं इतिहास विभाग और संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त टीम करेगी। टीम का गठन जल्द ही किया जाएगा। 

इस संबंध में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीएचयू के कला, इतिहास विभाग के प्रो. प्रदोष मिश्रा ने एक रूपरेखा प्रस्तुत की। कमिश्नर ने कहा कि मंदिरों के इतिहास, उनसे जुड़ी वास्तु कला और निर्माण कराने वाले शासकों की विस्तृत जानकारी होनी जरूरी है। ताकि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु, रिसर्च स्कॉलर और पर्यटकों को मंदिरों की जानकारी मिल सके। उन्होंने इसके लिए एक वर्चुअल म्यूजियम भी तैयार करेन को कहा। 

मंदिर के मुख्य कार्यपालक गौरांग राठी ने बताया कि विश्वनाथ धाम के लिए खरीदे गए 300 भवनों में 60 मंदिर मिले हैं। इनमें लगभग एक दर्जन मंदिरों की वास्तु कला बेजोड़ है। लगभग 30 मंदिरों का जिक्र स्कंद पुराण के काशी खंड में मिलता है। इसलिए उनका जीर्णोद्धार और संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बीएचयू और संस्कृति मंत्रालय को हर संभव मदद की जाएगी।

No comments