FAULT IN ELECTRIC METER :- लखनऊ में हुई जांच में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी पाई गई इसे देखते हुए यहां भी शिकायतों का पिटारा खोला जा रहा है।
FAULT IN ELECTRIC METER :- लखनऊ में हुई जांच में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी पाई गई इसे देखते हुए यहां भी शिकायतों का पिटारा खोला जा रहा है।
VARANASI। रोक लगने के बाद लखनऊ में हुई जांच में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी पाई गई। इसे देखते हुए यहां भी शिकायतों का पिटारा खोला जा रहा है। इन सभी शिकायतों की बारीकियां देखी जा रही हैं और जहां जहां स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी की गड़बड़ी पाई जाएगी ।
उसके लिस्टिंग करके शासन को भेजी जाएगी।शहर में 3.64 लाख स्मार्ट मीटर बदलने हैं। इसमें से अभी तक मात्र 1.62 लाख ही बदले जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर कभी ज्यादा बिल आने तो कभी अन्य तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी। इसमें से करीब 17587 शिकायतें तो दूर कर ली गईं, लेकिन अब भी 1526 गड़बड़ियां बनी र्हुइं हैं। जिन्हें दूर करने का काम तेज हो गया है। सारनाथ के मिश्री लाल ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है । तब से बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है।
पहले जहां महीने में ढाई सौ रुपए प्रतिमाह बिजली का बिल आता था। अब 600 से 700 रुपए प्रति महीने बिल आ रहा है। जब इसके बारे में शिकायत की गई तो कहा गया कि बिजली की दर बढ़ गई है। इस नाते बिल अधिक आ रहा है।पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता मनोज अग्रवाल ने बताया इन नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। पुराना मीटर ही लग रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों को रिकनेक्शन के लिए भी कहा गया है। जो भी गड़बड़ियां आएंगी उनके बारे में शासन को अवगत कराया जाएगा
No comments