Corona:-अमिताभ बच्चन के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव, बताया कैसे थे कोरोना के लक्षण
Corona:-अमिताभ बच्चन के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव, बताया कैसे थे कोरोना के लक्षण
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बाद अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की जानकारी सामने आई है.
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने की खबर सामने आई है. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं उन्होंने ट्वीट कर पूरे परिवार की कोरोना जांच की जाने की जानकारी भी दी थी. इसके बाद अब सामने आया है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने दो ट्वीट किए हैं और बताया है कि उन्हें और अमिताभ बच्चन को कोरोना के किस तरह के लक्षण थे.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- 'आज मुझे और मेरे पिता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हम दोनों को काफी हल्के लक्षण थे जिसके बाद हमें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने सभी संबधित अथॉरिटीज को इसके बारे में जानकारी दे दी है. इसके अलावा हमारी फैमिली और स्टाफ की जांच भी हो चुकी है. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप सभी पैनिक ना हों और शांति से काम लें. धन्यवाद'.
इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने दूसरे ट्वीट में जानकारी दी है कि- 'बीएमसी हमारे संपर्क में है और हम उनका पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं'.
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर अपने शुभचिंतकों को जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा अभी तक उनके परिवार की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके फैंस और करीबी लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ अस्पताल में उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद हैं.
No comments