शनिवार शाम 5 बजे से लेकर रविवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 132 कोरोना जांच रिपोर्ट में 15 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव केसों की संख्या 813 पहुँच गयी है। इस समय जनपद में 352 एक्टिव केस हैं।

अभी तक वाराणसी जनपद में 15270 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमे से 13831 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 813 पॉज़िटिव और 13018 रिपोर्ट निगेटिव निकली है। अभी तक 435 मरीज़ स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।