CONGRESS NEWS :- चुनाव की तैयारियां ! कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाया, विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारियां तेज
CONGRESS NEWs :- चुनाव की तैयारियां ! कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाया, विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारियां तेज

VARANASI| कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारियां तेज कर दी हैं । कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाया है । शुक्रवार को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से समिति की सूची जारी की गई ।
इसके पूर्व कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए घोषणापत्र समिति समेत कुल सात समितियों का गठन किया था । इसमें पूर्वांचल से भी तीन बड़े चेहरे पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय और पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी को जगह दी गई थी ।
इसमें पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का पंचायती राज समिति का सदस्य बनाया गया था । पूर्व सांसद सड़क हादसे में घायल होने के बाद अभी स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ।
पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा । कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में जन-जन के मन तक पहुंचेगी । पार्टी नए उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है ।
No comments