CHANDAULI NEWS :- चंदौली में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
CHANDAULI NEWS :- चंदौली में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
CHANDAULI| जिले की पुलिस ने मंगलवार को बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के समीप बगीचे में चल रहे असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से महगांव गांव निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर एक रिवाल्वर, दो तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण और अर्द्ध निर्मित असलहे बरामद किए।
आरोपी के खिलाफ बलुआ और जौनपुर के जलालपुर थाने में गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी प्रेमचंद ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि सोमवार को कैलावर चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली।
पपौरा गांव के समीप बगीचे में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाता है। इस पर चौकी प्रभारी ने हमराहियों के साथ बाग के समीप पहुंचकर घेरेबंदी की। इस दौरान बाग में एक व्यक्ति काम करता दिखा। वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
वहां से एक रिवाल्वर, दो तमंचा, पाइप, असलहा बनाने की अन्य सामग्री बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि अवैध असलहा बनाकर वह अपराधियों को बेचता है। दूसरे जनपदों में भी असलहे बेचता था। एएसपी ने बताया कि उससे पूछताछ में सुराग हाथ लगे हैं। इससे असलहा तस्करी के रैकेट को पकड़ने में आसानी होगी।
No comments