CBSE Result declared:-CBSE 12th Result 2020 Declared छात्रों का इंतजार खत्म, परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट
CBSE Result declared:-CBSE 12th Result 2020 Declared छात्रों का इंतजार खत्म, परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट
varanasi:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की बारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को दोपहर में घोषित हो गया है। 12वीं के छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर को तैयार रखें। वहीं परीक्षा परिणाम को लेकर जनपद के करीब 44000 परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ बच्चे ऑनलाइन रिजल्ट देखने में जुटे हुए हैं लेकिन नेट की स्पीड धीमी होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बीते वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर है। सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी। हालांकि परीक्षा की शुरूआत वोकेशनल विषयों हुई थी। दसवीं की परीक्षाएं 20 मार्च को व बारहवीं की परीक्षा 30 मार्च को समाप्त होने वाली थी। वहीं कोरोना माहामारी के चलते सीबीएसई ने 19 मार्च से 30 मार्च परीक्षाएं स्थगित कर दी। हालांकि हाईस्कूल में जनपद के सभी परीक्षार्थियों की परीक्षाएं हो चुकी थी। इंटर में 20 फीसद परीक्षार्थियों का तीन पेपर, 30 फीसद परीक्षार्थियों का दो पेपर तथा 30 फीसद परीक्षार्थियों का सिर्फ एक पेपर रह गया था।
पहली जुलाई से अवशेष परीक्षा कराना था, विरोध के चलते नहीं हुआ
सीबीएसई ने पहली जुलाई से अवशेष परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था लेकिन अभिभावकों के विरोध के चलते सीबीएसई को शेष परीक्षाएं कराने का निर्णय भी वापस लेना पड़ा। अब इन पेपरों में परीक्षार्थियों को प्री-बोर्ड एग्जाम व आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में औसत अंक दिया जाएगा। ऐसे में इंटर के परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर ज्यादा ङ्क्षचतित हैं। इस बार कैसा होगा रिजल्ट इसे लेकर तमाम परीक्षार्थी संशकित है।
स्कूलों की संख्या पर एक नजर
- 135 सीबीएसई स्कूल
- 24000 हाईस्कूल में परीक्षार्थी
- 20000 इंटर में परीक्षार्थी
- 44000 कुल परीक्षार्थी
No comments