वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने गड्ढा युक्त सड़को पर धान रोपाई कर जताया विरोध

वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने गड्ढा युक्त सड़को पर धान रोपाई कर जताया विरोध




वाराणसी। समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पाण्डेयपुर के सामने सड़क पर बरसात के कारण हुए गड्ढे में धान रोपाई कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र सौ दिन में ही पूरे प्रदेश में सड़क के गड्ढा मुक्त कराने वाली सरकार की सच्चाई कुछ और ही है।....

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने काशीवासियों को गड्ढा मुक्त सड़क और काशी को क्योटो बनाने का जो सपना दिखाया था वह आज तक नहीं हुआ, इस संदर्भ में हम सब समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डीएम और कमिश्नर से बात भी की पर कोई भी परिणाम न निकलने पर आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क में पानी भरे हुए गड्ढों में धान रोपाई कर इसका विरोध किया है।....

उन्होंने कहा कि हम सब समाजवादी साथी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के नारे जय जवान, जय किसान को याद करते हुए गड्डा युक्त सड़क पर धान रोपाई का कार्य किया और सरकार से मांग की है कि काशी की सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त बनाये। प्रदर्शन में मुख्य रूप से दीपचन्द गुप्ता, सन्दीप मिश्रा, जितेन्द्र यादव, प्रभाकर यादव आदि लोग शामिल रहें।....

No comments