स्वामी अड़गड़ानंद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पहुंचे सक्तेशगढ़ आश्रम, पीएम-सीएम ने जाना था हाल

 स्वामी अड़गड़ानंद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पहुंचे सक्तेशगढ़ आश्रम, पीएम-सीएम ने जाना था हाल



स्वामी अड़गड़ानंद की सेहत में सुधार के बाद सोमवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वह चुनार के सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में रहेंगे।पिछले बुधवार से उनका इलाज वाराणसी में भिखारीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बाबा के शिष्य के अनुसार सुबह 7 बजे स्वामी अड़गड़ानंद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

पिछले सप्ताह बुधवार को मध्य प्रदेश स्थित आश्रम से मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ आश्रम जाते समय उनकी तबीयत बिगड़ी थी तो उन्हें भिखारीपुर निजी अस्पताल ले जाया गया था। यहां जांच हुई तो कोरोना की पुष्टि भी हुई थी। इसके बाद डीएम, सीएमओ ने उनका हाल जाना। बीएचयू अस्पताल के चिकित्सकों ने भी निजी अस्पताल पहुंचकर इलाज किया था। अब सेहत में सुधार के बाद उन्हें आश्रम भेजा गया। उधर स्वामी अड़गड़ानंद की तबीयत खराब होने की जानकारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोबाइल पर स्वामी जी से बात कर उनका हाल जाना था। स्वामी अब मिर्जापुर के शक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पहुंच गए हैं।


No comments