बॉलीवुड की अदाकार कंगना रनौत ने ट्विटर पर साझा की बनारस में नौका विहार की फोटो
बॉलीवुड की अदाकार कंगना रनौत ने ट्विटर पर साझा की बनारस में नौका विहार की फोटो

वाराणसी। माफिया से ज़्यादा मुंबई पुलिस से डर लगने के ट्वीट के बाद से ही पूरे देश में फेमस हुई बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल @KanganaTeam पर एक फोटो शेयर की है जो इस वक़्त ट्रेंड में है। कंगना ने बनारस में नौका विहार करती हुई फोटो ट्विटर पर साझा की है। यह तस्वीर सम्भवता पिछले साल सितम्बर की है।
बता दें पिछले साल ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव के कार्यक्रम में कंगना शामिल हुईं थीं। जग्गी वासुदेव शिवलिंग का उद्भव कैसे हुआ, इन सभी बातों का विश्व भर में प्रचार-प्रसार करने के लिए काशी आए थे।
एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद ट्विटर पर मुहीम चालकर सुशांत के हत्यारों को सजा के लिए सीबीआई जांच की मांग पहले दिन से करने वाली कंगना रनौट ट्विटर पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं और सुशांत के मुद्दे पर उनका नित्य नया ट्वीट आता है। इसी बोईच मंगलवार को कंगना ने वाराणसी में नाका विहार करता हुआ एक फोटो ट्विटर पर ट्वीट किया है, जिसमें वो मोबाइल में बिज़ी हैं।
इस ट्वीट के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा है कि ' यह वाराणसी की फोटो है। जहां में नाव में बैठकर नौकायन का का आनंद ले रही हूं। बाहर का दृश्य बहुत खूबसूरत है लेकिन में फोन से चिपकी हुई हूं। ये कूल नहीं है।'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना काफी मुखर हैं। उन्होंने बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। अपने बयानों के चलते वे न केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के निशाने पर आ गई हैं बल्कि कई राजनीतिक पार्टियां भी उन पर निशाना साध रही हैं।
इसी बीच संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कंगना ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। इसपर राउत ने उन्हें मुंबई न आने की सलाह दी थी। इसके बाद कंगना ने चुनौती देते हुए कहा था कि वे नौ सितंबर को मुंबई आ रही है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि संजय राउत का मतलब महाराष्ट्र नहीं है।
No comments