वाराणसी में कांप्लेक्स मालिक की गला रेत कर हत्या


वाराणसी में कांप्लेक्स मालिक की गला रेत कर हत्या



वाराणसी के कचनार राजातालाब स्थित व्यावसायिक कांप्लेक्स के मालिक जय हिंद पटेल उर्फ गोलाई पटेल (40) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर रोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है।

जय हिंद पटेल अपने कांप्लेक्स के ही एक कमरे में रहते थे। सुबह आसपास के लोगों ने कांप्लेक्स के बरामदे में खून देखा तो उन्हें शंका हुई। कमरे के अंदर झांकने पर खून से लथपथ जय हिंद का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। परिजनों ने बताया कि जय हिंद की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और दूसरी पत्नी से विवाद चल रहा है।
पहली पत्नी के दो बेटे हैं, जिनमें से एक मामा और दूसरा बड़े पिता के साथ रहता है। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश सहित अन्य बिंदुओं को खंगाला जा रहा है। जल्द ही वारदात की वजह स्पष्ट कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments