वाराणसी में अमिताभ-अभिषेक के लिए महामृत्युंजय अनुष्ठान संग कई स्थानों पर पूजा पाठ
वाराणसी:- में अमिताभ-अभिषेक के लिए महामृत्युंजय अनुष्ठान संग कई स्थानों पर पूजा पाठ
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत में शीघ्र सुधार के लिए काशी में कई स्थानों पर पूजा पाठ शुरू हो गया है। दोनों बच्चन के लिए महामृत्युंजय जप भी किया जा रहा है। अनुष्ठान 17 दिनों तक चलेगा। पिता-पुत्र की कोराना से मुक्ति के लिए रविवार की सुबह महामृत्युंजय मंदिर में संकल्प किया गया। यूं तो मंत्र जाप मंदिर में ही होना था लेकिन मंदिर में आम लोगों का प्रवेश बंद होने से अनुष्ठान दारानगर के ऋणेश्वर महादेव मंदिर में किया जा रहा है।
वहीं, ईश्वरगंगी स्थित पातालपुरी मठ में संत बालक दास के नेतृत्व में अमिताभ के प्रशंसकों ने उनकी फिल्मों के पोस्टर लगा कर मंदिर के बाहर कीर्तन किया। सपा और शिव सेना कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर हवन-पूजन किया। बुलानाला स्थित रामजानकी मंदिर में भी पूजन और कीर्तन का आयोजन किया गया।सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात जया बच्चन ने काशी के एक प्रख्यात ज्योतिषाचार्य से फोन पर संपर्क करके पति और पुत्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उपाय करने को कहा था। ज्योतिषाचार्य की सलाह पर महामृत्युंजय जप का अनुष्ठान किया गया।
अनुष्ठान कर रहे दो वैदिक ब्राह्मणों में से एक विशाल जोशी ‘सोनू गुरु’ ने बताया कि शनिवार रात ही ज्योतिषाचार्य ने उनसे संपर्क कर अनुष्ठान करने को कहा। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर आम लोगों के लिए बंद है लेकिन नित्य पूजन अर्चन के लिए प्रात:काल मंदिर खोला जा रहा है। उसी दौरान उन्होंने मंदिर में जाकर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए नाम से संकल्प किया। इसके बाद ऋणेश्वर महादेव मंदिर में सुबह साढ़े सात बजे से जप आरंभ किया।
उन्होंने बताया कि रोज 31 सौ मंत्रों का जप किया जाएगा। इस प्रकार 17 दिनों में दोनों ब्राह्मण 51-51 हजार बार महामृत्युंजय मंत्र का जप करेंगे। एक दिन में 31 सौ मंत्र जप में पांच घंटे लगता है।
इस सदी में दो बार काशी आए अमिताभ
वैसे तो अमिताभ बच्चन कई बार बनारस आ चुके हैं लेकिन 21वीं सदी के पहले दशक में वह दो बार काशी आए हैं। इस सदी के पहले दशक में उनकी पहली काशी यात्रा 25 जनवरी को हुई थी। तब वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए आए थे। दूसरी यात्रा भी इसी दशक में हुई थी। फरवरी 2007 में वह ऐश्वर्या राय के मंगल दोष निवारण के लिए काशी आए थे। संकटमोचन मंदिर में पूजन-अर्चन, हवन आदि के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजन किया था। उस यात्रा में उनके साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी थीं। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय ने पूजन सम्पन्न कराया था।
No comments