वाराणसी : आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश में वांछित अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी : आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश में वांछित अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना रामनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट व हत्या की कोशिश में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।थाना रामनगर उप निरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव ने बताया मुकदमा संख्या 0110/2020 धारा 3(1)/2 (ख) (17) गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 में वांछित अभियुक्त अरविन्द जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल को विश्वसुन्दरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आवश्यक कार्ऱवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव, उप निरीक्षक श्रीराम, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल शशि कुमार व कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार रजक थाना रामनगर ने मुख्य भूमिका निभाई।
No comments