BHUMAFIYA IN VARANASI :- एक ओर नगर निगम रक्षा संपदा के 160 एकड़ जमीन का केयर टेकर बना है वहीं इंग्लिशिया लाइन तालाब पर कब्जा है

 

BHUMAFIYA IN VARANASI :- एक ओर नगर निगम रक्षा संपदा के 160 एकड़ जमीन का केयर टेकर बना है वहीं इंग्लिशिया लाइन तालाब पर कब्जा है


एक ओर नगर निगम रक्षा संपदा के 160 एकड़ जमीन का केयर टेकर बना है वहीं इंग्लिशिया लाइन तालाब पर कब्जा है


VARANASI| एक ओर नगर निगम रक्षा संपदा के 160 एकड़ जमीन का केयर टेकर बना है। वहीं रक्षा संपदा की जमीन से सटे इंग्लिशिया लाइन तालाब पर कब्जा है। होटल, मकान और दुकान आदि बन गए हैं, जिन्हें अब तक हटवाया नहीं जा सका है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में इंग्लिशिया लाइन तालाब का अस्तित्व पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा।इंग्लिशिया लाइन तालाब का वास्तविक क्षेत्रफल 0.336 हेक्टेयर है।प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर कई बार अभियान चलाया लेकिन नतीजा जस का तस है। दिखावे के लिए चला अभियान मुकाम तक नहीं पहुंच सका। मकान-दुकान बनाने वाले रजिस्ट्री तक दिखा रहे हैं, जो कि पुराने राजस्व रिकार्ड में तालाब के रूप में दर्ज है। पिछले दिनों जब प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर इन्हें खाली कराने का प्रयास किया तो मामला रक्षा मंत्रालय तक पहुंच गया था।

इसके बाद प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने तालाब की कुंडली का पूरा विवरण फोटो के साथ अपलोड करने और कब्जा हटाने का फरमान जारी कर रखा है। कमिश्नर ने तालाबों, कुंडों, जलाशयों एवं जलस्रोतों के संवर्द्धन एवं उनको हर हालत में संरक्षित रखे जाने की अपनी कटिबद्धता जताई है। नगर निगम अधिकारी को सभी चिह्नित तालाबों पर नाम पट्टिका लगाए जाने का निर्देश दिया।

बोर्ड पर संबंधित ‘तालाब के भूखंड का खरीद-फरोख्त अंवैधानिक होने, उस पर किसी भी प्रकार का निर्माण आदि कार्य पूर्णतया अवैधानिक है। दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कठोर कार्यवाही के साथ उसे जेल भेजा जाएगा।’ सूचना अंकित कराने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके कब्जा खाली नहीं हो पाया है। इंग्लिशिया लाइन तालाब से कब्जा हटवाया जाएगा।
उसके आसपास से भी कब्जा हटवाकर उस भूमि की व्यवसायिक इस्तेमाल करने योजना है, ताकि लोगों को मकान दुकान मिल सके और नगर निगम की आय बढ़ सके। इसके लिए वहां बोर्ड आदि लगा दिए गए हैं। – गौरांग राठी, नगर आयुक्त

No comments