वाराणसी में रिकार्ड 38 पॉजिटिव वाराणसी के नए क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना, सबसे ज्यादा BHU में ढाया कहर
वाराणसी में रिकार्ड 38 पॉजिटिव वाराणसी के नए क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना, सबसे ज्यादा BHU में ढाया कहर
वाराणसी में गुरुवार को 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। कोरोना कई नए क्षेत्रों तक पहुंच गया है। वाराणसी के कई और मुहल्ले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना ने सबसे ज्यादा बीएचयू में कहर ढाया है। गुरुवार को बीएचयू के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बीएचयू कोविड वार्ड का कर्मचारी भी संक्रमित हो गया है। बीएचयू अस्पताल के ही एक अन्य कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अमृत फार्मेंसी के कर्मचारी और इंटरनेशनल हास्टल की दो छात्राओं में संक्रमण का पता चला है। इससे पहले भी बीएचयू के कई डाक्टर और आईआईटी कर्मचारी पॉजिटिव आ चुका है। रोडवेज के कैंट डिपो के दो कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। यहां के एआरएम समेत कई चालक पहले से संक्रमित हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार गुरुवार को 299 सैंपल की रिपोर्ट मिली। इसमें 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नए मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 723 हो गई है। अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को अलग अलग कोविड अस्पतालों में भर्ती 25 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया।
इन लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
1-39 पुरुष प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस, सुरईदंग पुर चोलापुर
2-34 महिला हाउस वाइफ, सुरईदंग पुर चोलापुर
3-36 पुरुष घरक सेवा केंद्र संचालक सुरईदंग पुर चोलापुर
4-73 पुरुष रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, सूतटोला, चौखंभा
5-43 पुरुष कर्मचारी, हीरामपुर सारनाथ
6-22 पुरुष छात्र मानसरोवर पांडेय हवेली भेलूपुर
7-22 पुरुष चालक इंद्रपुर शिवपुर
8-22 महिला निजी अस्पताल
9-38 पुरुष लेडीज गार्मेंट शाप, गणेश महाल जंगमबाड़ी
10-24 पुरुष हेल्पर कैंट रोडवेज, खोजवां बाजार, भेलूपुर
11-45 पुरुष सफाईकर्मी कैंट रोजवेज, झोपड़ पट्टी, खरबूजा शहीद कैंट
12-29 पुरुष निजी कंपनी में कर्मचारी, नरायनपुर डाफी लंका
13-39 पुरुष अमृत फार्मेसी बीएचयू, शिवपुरवा महमूरगंज
14-56 महिला हाउस वाइफ चतेरी मानापुर, मिर्जामुराद
15-62 महिला हाउस वाइफ, जवाहर नगर एक्सटेंसन गुरुधाम चौराहा
16-65 पुरुष कपड़ा व्यवसायी, जवाहर नगर एक्सटेंसन गुरुधाम चौराहा
17-29 पुरुष निजी कर्मचारी, शिवपुरी कालोनी सुसुवाही हैदराबाद गेट
18-62 पुरुष दुकान पर कर्मचारी, चौक
19-26 महिला हाउस वाइफ, गोलादीना नाथ कबीरचौरा
20-44 पुरुष आपरेशन थियेटर का पूर्व सहायक, सादलपुर बच्छाव रोहनिया
21-20 पुरुष छात्र आश्रयधाम डिपार्टमेंट, कृष्णा नगर कालोनी महमूरगंज
22-66 महिला हाउस वाइफ, रथयात्रा रोड, अमाल्टास अपार्टमेंट
23-32 महिला हाउस वाइफ बड़ी पियरी, कोतवाली
24-51 पुरुष एलआईसी एडवाइजर, बालाजी एक्सटेंशन लंका
25-46 महिला हाउस वाइफ, बालाजी एक्सटेंशन लंका
26-32 महिला ब्यूटीशियन, कैवल्यधाम कालोनी, भेलूपुर
27-35 पुरुष कोविड वार्ड ड्यूटी बीएचयू, अलाउद्दीनपुर लोहता
28-24 पुरुष टीचर, डुमराव बाग कालोनी अस्सी
29-80 पुरुष ओल्ड एज होम, राम कालोनी डाफी लंका
30-31 महिला, बीएचयू छात्र, इंटरनेशनल हास्टल
31-31 पुरुष बीएचयू में जेआर, इंटरनेशल हास्टल
32-26 पुरुष छात्र तेलियाना चेतगंज
33-30 पुरुष बीएचयू हास्पिटल में कर्मचारी, बाइपास चौराहा डाफी
34-65 महिला निजी अस्पताल में कर्मचारी, चौक
35-28 पुरुष सेल्समैन, मच्छरहट्टा, रामनगर
36-24 पुरुष, रामनगर
37-40 पुरुष, औरंगाबाद
38-35 पुरुष, बाबा भोलेनाथ कालोनी लोहता
No comments