BHU EXAM :- बीएचयू में प्रवेश परीक्षा का अंतिम पेपर शुक्रवार को कराया जाएगा
BHU EXAM :- बीएचयू में प्रवेश परीक्षा का अंतिम पेपर शुक्रवार को कराया जाएगा

VARANASI| बीएचयू में दाखिले के लिए चल रही प्रवेश परीक्षा का अंतिम पेपर शुक्रवार को कराया जाएगा। ऑनलाइन होने वाली शास्त्री आनर्स की परीक्षा के बाद माना जा रहा है कि इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी हो सकते हैं और अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से काउंसलिंग की भी तैयारी चल रही है।
विश्वविद्यालय में 24 से 31 अगस्त तक पहले चरण की परीक्षा के बाद दूसरे चरण में भी 9 से 18 सितंबर तक का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। इसमें बाकी सभी परीक्षाएं तो हो चुकी हैं अब शुक्रवार को केवल शास्त्री की परीक्षा बची है और इसमें 755 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बृहस्पतिवार को परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। अगले सप्ताह तक दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी होने के साथ ही इस महीने के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम भी जारी हो सकते हैं।
No comments