BHU ENTRANCE EXAM :- आज से प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण बुधवार से शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को प्रवेश
BHU ENTRANCE EXAM :- आज से प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण बुधवार से शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को प्रवेश

VARANASI| 18 सितंबर तक चलने वाली प्रवेश परीक्षा के पहले दिन बीकॉम और बीएससी में दाखिले का सपना लिए वाराणसी और आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दी।
बीएचयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो गया। अभ्यर्थियों के मुताबिक पेपर में गणित से जुड़े सवाल कठिन रहे, इस वजह से थोड़ा समय लगा, लेकिन बिजनेस स्टडीज के सवाल आसान रहे।
बीएचयू कैंपस में बने 20 केंद्रों से जिले में कुल 47 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई, जिसमे वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, बलिया के साथ ही बिहार सहित कई जगहों के अभ्यर्थी शामिल हुए। देश भर में बने केंद्रों पर बीकॉम-बीएससी मिलाकर 68329 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे, जिसमें 70 से 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा छूटने के बाद शहर में कमच्छा, भेलूपुर, रथयात्रा, मंडुवाडीह सहित अन्य जगहों पर केंद्रों के बाहर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि बीकॉम में गणित के कुछ सवालों ने उलझाया तो बिजनेस स्टडी में सवाल आसान रहे। उधर बीएससी में कुल मिलाकर पेपर आसान रहा।
वाराणसी और आसपास के जिलों से कई अभ्यर्थी अभिभावकों के साथ ही भोर में ही केंद्रों पर आ गए थे। केंद्रों के अंदर प्रवेश के लिए बाहर लंबी लाइन लगी रही। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को प्रवेश मिला। कोरोना काल में हो रही इस परीक्षा को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी रही।
No comments