BABA KASHI VISHWANATH :- बाबा के दरबार में कोरोना संक्रमण काल में पहली बार गूंजा बोल बम, तीन कांवरियों ने किया जलाभिषेक


BABA KASHI VISHWANATH :-बाबा के दरबार में
कोरोना संक्रमण काल में पहली बार गूंजा बोल बम, तीन 
कांवरियों ने किया जलाभिषेक


सावन के कृष्ण पक्ष की तेरस तिथि पर बाबा दरबार तीन कांवरियों के जयघोष से गूंज उठा। तीनों ने बाबा का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। सावन में तेरस तिथि पर जलाभिषेक का बड़ा महत्व है। जौनपुर के तीन कांवरिए शुक्रवार से ही पद यात्रा करते हुए काशी निकले। शनिवार की दोपहर में तीनों दशाश्वमेध घाट पहुंचे। कांवर में जल लेकर सड़क की ओर बढ़े तो जल पुलिस के सिपाही ने उन्हें रोका। कांवरियों के यह कहने पर कि विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है, उस सिपाही ने उन्हें घाट से मंदिर की ओर जाने दिया। रोके गए कांवरिए दिलीप सिंह, राघवेंद्र सिंह और प्रदीप चौहान ने पुलिस को बताया कि मंदिर में भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है।
 
तीनों युवक दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहरे हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी के हस्ताक्षर से यह सूचना जारी की गई थी कि शनिवार और रविवार को विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि सावन को देखते हुए तय किया गया था कि दो दिवसीय पूर्ण बंदी के बाद भी अगर भक्त आ जाते हैं तो उन्हें दर्शन की इजाजत दी जाएगी।



No comments