शनिवार की सुबह वाराणसी में मिले 9 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

शनिवार की सुबह वाराणसी में मिले 9 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़




वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 19 के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। शनिवार को इस लॉकडाउन के पहले दिन बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुबह 11 बजे 9 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ जनपद में मिले हैं।

शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर शनिवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 20 कोरोना जांच रिपोर्ट में 9 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव केसों की संख्या 769 पहुँच गयी है। इस समय जनपद में 311 एक्टिव केस हैं।

अभी तक वाराणसी जनपद में 15037 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमे से 13358 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 769 पॉज़िटिव और 12589 रिपोर्ट निगेटिव निकली है। अभी तक 432 मरीज़ स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

No comments