प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर भाजपा सहित सामाजिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए
VARANASI NEWS :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर भाजपा सहित सामाजिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश की बागडोर अपने हाथों में संभाली तब उन्होनें पूरे विभाग को नया नाम दिया। जिससे दिव्यांग भाइयों का मान सम्मान एवं मनोबल काफी बढा़ है। पहले 7 प्रकार की दिव्यांगता को हम परिभाषित करते थे, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बढ़ाकर 21 प्रकार की दिव्यांगता को परिभाषित किया।
उधर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयनाथ्ज्ञ मिश्रा ने हनुमान मंदिर पर स्वच्छत अभियान और दीप प्रज्ज्वलित किया।कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को 50 ट्राई साइकिल, 13 व्हील चेयर, 4 सीपी चेयर, 44 कान की मशीन, 43 एमआर किट, 11 ब्रेल किट दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने की। संचालन डॉ. उत्तम ओझा व धन्यवाद पवन चौबे ने दिया। इस दौरान अशोक चौरसिया, अपराजिता सोनकर, राकेश त्रिपाठी, नवरतन राठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments