वाराणसी: 6 दिन में परिवार के तीन लोगों की मौत, मां-पिता और जवान बेटे ने तोड़ा दम

वाराणसी: 6 दिन में परिवार के तीन लोगों की मौत, मां-पिता और जवान बेटे ने तोड़ा दम..



बनारस के तेलियाबाग में 6 दिन में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा है। सोमवार को सबसे पहले मां ने दम तोड़ा। शुक्रवार को जवान बेटे और शनिवार को पिता की मौत हो गई। इतनी जल्दी जल्दी तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार में पहुंची। पिता के शव का सैंपल लिया। परिवार के अन्य सदस्यों की भी एंटीजेन किट से जांच की। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर पद्धती के तहत भी सैंपल लिया है। 

तेलियाबाग स्थित मजार के बगल वाली गली निवासी 70 वर्षीय जल निगम के रिटायर्ड जेई की शनिवार की सुबह मौत हो गई। उनका इलाज खजुरी स्थित अस्पताल में चल रहा था। इसके बाद हड़कंप मच गया। इससे पहले शुक्रवार को 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई थी। सोमवार को रिटायर जेई की 60 वर्षीय पत्नी की भी मौत हुई थी। इतनी जल्दी जल्दी तीन लोगों की मौत ने लोगों को सकते में डाल दिया। 

परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों को कोरोना का भ्रम हुआ। तत्काल लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को फोनकर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिवार की एंटीजेन किट से जांच की। स्वास्थ्य विभाग ने जेई के शव और परिवार के 7 लोगों की जांच की। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर पद्धती से भी जांच की है। इसकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आएगी। इसके बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। 


No comments