वाराणसी में शुक्रवार की सुबह वाराणसी में मिले 18 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

वाराणसी में:- शुक्रवार की सुबह वाराणसी में मिले 18 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़




वाराणसी। जिला प्रशासन की ओर से जारी शुक्रवार सुबह 11 बजे की मेडिकल बुलेटिन में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। ये रिपोर्ट गुरुवार शाम 5 बजे से लेकर शुक्रवार दिन में 11 बजे तक की है।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार 11 बजे दिन तक बीएचयू लैब से 58 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 18 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव केसों की संख्या 741 पहुँच गयी है। इस समय जनपद में 293 एक्टिव केस हैं। गुरुवार देर रात एक मरीज़ की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद वाराणसी में मौत का आंकड़ा 26 पहुँच गया है।

अभी तक वाराणसी जनपद में 14809 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमे से 13230 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 741 पॉज़िटिव और 12489 रिपोर्ट निगेटिव है। अभी तक 422 मरीज़ स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। फिलहाल 1579 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।




No comments