आजमगढ़: स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के दो सदस्यों समेत 10 कोरोना मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 339 हुई
आजमगढ़: स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के दो सदस्यों समेत 10 कोरोना मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 339 हुई
आजमगढ़ जनपद में गुरुवार को कोरोना के 10 मरीज मिले। इसमें पल्हनी सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी के परिवार के दो और महाराजगंज तथा बिलरामऊ निवासी के दो-दो भाई भी शामिल हैं। अब संक्रमितों की संख्या 339 हो गई। इनमें एक्टिव केस 124 हैं। 206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और नौ की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की।
पल्हनी सीएचएची के एक स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी और बच्चे में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। वह शहर के जाफरपुर में रहते हैं। फूलपुर के बिलरामऊ में तीन संक्रमित मिले हैं। इसमें दो भाई शामिल हैं। एक महिला में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
महाराजगंज के दो भाई भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिलरियागंज के कासिमगंज में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना से पीड़ित मिले हैं। इनकी किराने की दुकान है। मेंहनगर की एक महिला में संक्रमण की पुष्टि जिला अस्पताल में हुई है। तरवां के सिंहपुर सरैया में भी एक मरीज मिला है।
No comments