VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में रविवार की सुबह मिले 126 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
VARANASI CORONA
UPDATE :- वाराणसी में रविवार की सुबह मिले 126 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

Varanasi| रविवार की सुबह स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 126 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कुल पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा 12803 पहुंच गया है । जनपद वाराणसी में अभी तक इस लाइलाज बीमारी से 206 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ।
शनिवार शाम 7 बजे से लेकर रविवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 2669 जांच रिपोर्ट में 126 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मीले हैं । जनपद में इस समय 1632 एक्टिव कोरोना मरीज़ हैं । इस बीमारी पर अभी तक 10965 लोग जंग जीतकर अपने घरों को जा चुके हैं ।
जनपद वाराणसी में अभी तक 209244 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया है । इसमें 192430 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमे 12803 पॉज़िटिव और 179627 निगेटिव रिपोर्ट आई है । जनपद में अभी भी 6549 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है ।
No comments