VARANASI CORONA NEWS :- कबीरचौरा अस्पताल पहुंचे कमिश्नर और DM, कोविड वार्ड और जांच लैब का किया निरीक्षण

 

VARANASI CORONA NEWS :- कबीरचौरा अस्पताल पहुंचे कमिश्नर और DM, कोविड वार्ड और जांच लैब का किया निरीक्षण 

VARANASI| कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से लगातार शहर के कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कमिश्नर और डीएम ने शुक्रवार को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कबीरचौरा अस्पताल में मार्च 2020 से ज्वाइन किये नर्सिंग स्टाफ की समस्या सुनी।  नर्सिंग स्टाफ के अनुसार उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है जबकि 51 जनपदों में तनख्वाह दी जा रही है पर हमें नहीं मिल रही। 

इस बात को ध्यान से सुनकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तुरंत वाराणसी बुलाने का आदेश दिया है। 

कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल अग्रवाल ने शुक्रवार की सुबह कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में कोविड और नान कोविड इलाज का निरीक्षण किया गया है।  इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कोविड के भर्ती मरीज़ों, कोविड जांच लैब, कोविड मरीज़ होल्डिंग एरिया आदि के साथ ही साथ नानकोविड पेशेंट्स की ओपीडी भी चेक की। इस दौरान स्टाफ नर्सों ने उन्हें तनख्वाह न मिलने के सम्बन्ध में एक पत्र भी दिया जिसे दोनों अधिकारियों ने सूना और तुरंत कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तलब किया है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बनारस के नागरिकों को चिकित्सीय सेवा में कोई दिक्कत न हो इसे लेकर हम रोज़ अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। आज हमने कबीरचौरा अस्पताल का निरीक्षण किया है। यहां कोविड जांच लैब, कोविड मरीज़ होल्डिंग एरिया, कोविड वार्ड आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा परखा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा हमने नान कोविड वार्ड्स का भी जायज़ा लिया है। वहीं स्टाफ नर्सों की सेलेरी का मामला था उसमे कार्यदायी संस्था को तलब किया गया है। दूसरी तरफ दोनों ही अधिकारियों ने अस्पताल की मोर्चरी का भी निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल की मोर्चरी में सिर्फ एक फ्रीजर है जबकि ज़्यादा की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक और फ्रीजर की वयवस्था के लिए सरकार को मसौदा भेजा गया था पर अभी तक कार्य न होने की दशा में रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से जल्द ही यहां फ्रीज़र लगवाया जाएगा जिसकी कवायद शुरू हो गयी है|

No comments