Friday, September 25, 2020

VARANASI NEWS :- राफेल की पहली महि‍ला फाइटर बनारस की उड़न परी शिवांगी के घर पहुंचे कांग्रेस नेता, परि‍जनों को कि‍या सम्‍मानि‍त

 

VARANASI NEWS :- राफेल की पहली महि‍ला फाइटर बनारस की उड़न परी शिवांगी के घर पहुंचे कांग्रेस नेता, परि‍जनों को कि‍या सम्‍मानि‍त

VARANASI|  भारतीय वायु सेना का सबसे खास और ताकतवर फाइटर जेट माने जाने वाले राफेल को उड़ाने के लिए बनारस की शिवांगी शुक्ला पहली महि‍ला फाइटर पायलट के तौर पर चुनी गयी हैं। शिवांगी के 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन टीम में शामिल होने के बाद से ही काशीवासी फूले नहीं समा रहे। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट शिवांगी के माता पिता को उनके घर जाकर सम्मानित किया।

पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के नेतृत्व में शिवांगी के फुलवरिया स्थित आवास पर पहुंचा। सदस्यों ने शिवांगी की मां सीमा सिंह एवं पिता कुमारेश्वर सिंह (सुशील सिंह) को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

बता दें कि वाराणसी की शिवांगी सिंह जो अब तक मिग 21 उड़ा चुकी हैं, अब वो राफेल के 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन टीम में शामिल हो गयी हैं। शि‍वांगी राफेल उड़ाने वाली पहली महि‍ला फाइटर पायलट के तौर पर चुनी गयी हैं। शिवांगी की ट्रेनिंग अंबाला 'गोल्डन एरो' स्क्वाड्रन में शुरू हो चुकी है। शिवांगी सिंह को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए 'कनवर्जन ट्रेनिंग' दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment