VARANASI NEWS :- रविवार से गंगा की लहरों पर दोबारा शुरू होगा अलकनंदा क्रूज़ का सफर, करना होगा नियमों का पालन
VARANASI| मार्च से शुरू होकर महीनों के लॉकडाउन के बाद आखिरकार अनलॉक फेज़ में जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। वाराणसी के तकरीबन सभी बड़े देवालय खुल चुके हैं। बाजारों में रौनक लौटने लगी है इसके साथ ही अब गंगा की लहरें भी पर्यटकों के स्वागत के लिये तैयार हैं। लॉकडाउन के दौरान बंद रहे अलकनंदा क्रूज को दोबारा से शुरू किया जा रहा है। क्रूज प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी है कि रविवार से इसे दोबारा शुरू किया जाएगा।
अलकनंदा क्रूज प्रबंधन से जुड़े रजत ने Live VNS से बातचीत में बताया कि रविवार 27 सितंबर 2020 से अलकनंदा क्रूज़ का संचालन पुनः शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल क्रूज प्रतिदिन सिर्फ एक बार ही शाम को काशी के घाटों के टूर पर निकलेगा।
रजत के अनुसार रविदास घाट पर क्रूज की रिपोर्टिंग टाइम शाम पांच बजे है। इसी घाट से टूर शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होकर काशी के सभी 84 घाटों का दर्शन कराते हुए शाम सात बजे दोबारा रविदास घाट पर आकर खत्म होगा।
रजत ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए अलकनंदा क्रूज प्रबंधन की ओर से शासन की सभी गाइडलान्स का पालन कराया जाएगा। इसमें हर टूर से पहले पूरे क्रूज को सैनेटाइज़ करना, सभी कर्मचारियों मास्क और ग्लब्स के अलावा उचित दूरी का ख्याल रखते हुए कार्य करेंगे। साथ ही साथ क्रूज पर पर्यटन टूर करने वाले यात्रियों के लिये भी मास्क अनिवार्य है। यात्रा शुरू होने से पहले सभी यात्रियों का हैंड सैनेटाइज कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment