VARANASI NEWS :- फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेंट के वॉकएथान में दौड़े रेल कर्मचारी

VARANASI| भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे ’फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट’ अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को वाराणसी मंडल के परिचालन विभाग के तत्त्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम,लहरतारा से मंडुवाडीह, भूल्लनपुर तथा वाराणसी सिटी तक वॉकएथान का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) अनिल कुमार सक्सेना के नेतृत्व एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनथ जैन की देख-रेख में आयोजित इस वॉकएथान में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 16 किलोमीटर का वॉकएथान पूरा किया।
इस अवसर सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) ए.के. राय तथा मंडल के युवा खिलाड़ियों राम प्रवेश यादव एवं अनीश राय ने वॉकएथान में प्रतिभाग कर रेलवे कर्मचारियों को व्यस्त दिनचर्या में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए उत्प्रेरित किया।
'फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट' का उद्देश्य सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य को स्वस्थ्य एवं दुरूस्त रखना है। कोरोना संक्रमण काल में सभी का स्वस्थ्य एवं दुरूस्त होना आवश्यक है। सरकार द्वारा सभी के स्वस्थ्य एवं दुरूस्त रहने के लिए और जागरूक करने के उद्देष्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
No comments:
Post a Comment