VARANASI NEWS :- DM ने ई रिक्शा और ऑटो चालकों संग की बैठक, कोविड 19 के नियमों का पालन करने की दी हिदायत

VARANASI| जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कोविड-19 से सुरक्षात्मक प्रचलित उपायों यथा मास्क लगाना, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लोगों को जागरूक करने के अभियान की शुक्रवार को सर्किट हाउस में अध्यक्षता की। अभियान के तहत आटो व ई रिक्शा चालकों को इसका हिस्सा बनाया गया क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग सवारी के रूप में इनके सम्पर्क में आते हैं इस लिये इनके द्वारा अधिकतर लोगों तक जागरूकता फैलाई जा सकेगी और कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने आटो चालकों को स्वयं भी बचाव के नियमों का पालन करने और परिवार के साथ लोगों को सुरक्षात्मक नियम अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लोगों द्वारा गम्भीरता से न लेने पर चिंता जताते हुए कहा कि ये ना समझें कि हमें कोरोना नहीं होगा या हो चुका है तो दोबारा होने की सम्भावना नहीं है, दोबारा होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर आटो चालकों को मास्क वितरित किया गया और कहा गया कि यातायात विभाग द्वारा भी मास्क का वितरण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने आटो चालक संघ के पदाधिकारियों का भी विभिन्न अभियानों में प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment