Friday, August 7, 2020

Varanasi news :- मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने खुद को किया क्वारेंटीन, परिवार के सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव


Varanasi news :- मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने खुद को किया क्वारेंटीन, परिवार के सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव


Varanasi। प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल के परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद मंत्री खुद भी क्वारेंटीन हो गये हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर और फेसबुक के जरिये दी है।

राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों का सुरक्षा कारणों से कोविड टेस्ट कराया था। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट में कुछ सदस्य पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिन सदस्यों में संक्रमण का पता चला है वो होम आइसोलेशन में हैं। इस वजह से घर को कुछ दिन के लिये लॉक किया गया है।

राज्यमंत्री ने बताया कि मैंने खुद को भी क्वारेंटीन कर दिया है, जिस कारण कुछ दिनों तक आप लोगों से दूरसंचार के माध्यम से सम्पर्क में रहूंगा, आप लोग भी कोविड संक्रमण को गंभीरता से लें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें और शासकीय गाइडलाइंस का अनुपालन करें।

No comments:

Post a Comment