Friday, August 7, 2020

Varanasi corona update :- वाराणसी में शुक्रवार की सुबह मिले 171 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

Varanasi corona update :- वाराणसी में शुक्रवार की सुबह मिले 171 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

Varanasi। कोरोना का संक्रमण अब शहर को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। बुधवार और गुरुवार को 200 से अधिक मामले मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह जारी मेडिकल बुलिटेन में 171 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जबकि अभी शाम में मेडिकल बुलिटेन आना बाकी है। इसी के साथ जनपद में टोटल पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 3924 हो गयी है।


No comments:

Post a Comment