VARANASI CORONA UPDATE :- बुधवार की सुबह वाराणसी में मिले 85 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, एक्टिव केस 1500 के पार
वाराणसी। बुधवार की सुबह एक बार फिर कोरोना के संक्रमण ने बनारसियों और जिला प्रशासन को चिंतित कर दिया है। बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह जनपद में 85 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1500 का आंकड़ा पार कर गयी। जनपद में इस समय 1508 एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव केस हैं।
मंगलवार शाम 7 बजे से लेकर बुधवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 985 जांच रिपोर्ट्स में 85 मरीज़ पॉज़िटिव और 900 निगेटिव मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 3410 हो गया है, जबकि जनपद में अभी तक 69 लोगों की इस लाइलाज बिमारी से मौत हो चुकी है।
जनपद में अभी तक 56630 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमे से 48717 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमे से 3410 पॉज़िटिव और 45307 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 6737 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जनपद में अभी तक 1835 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
विस्तृत समाचार शाम 5 बजे ....
No comments:
Post a Comment