Tuesday, August 4, 2020

VARANASI CORONA REPORT :- वाराणसी में लगातार तीसरे दिन तीन की मौत, 93 नए पॉजिटिव, सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ

VARANASI CORONA REPORT :-  वाराणसी में लगातार तीसरे दिन तीन की मौत, 93 नए पॉजिटिव, सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ




Varanasi| में कोरोना का कहर तेजी से लोगों की जिंदगी भी छीन रहा है। लगातार तीसरे दिन तीन या तीन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे तीन दिन में ही 10 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात यह है कि अन्य दिनों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या कुछ कम रही। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। कई दिनों बाद सौ कम लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब सौ से कम संक्रमित मिले हैं। 

जिला प्रशासन के अनुसार मंगलवार को 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3325 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 88 लोगों को स्वस्थ घोषित कर दिया गया। अस्पतालों में इलाज करा रहे 47 लोगों को भी डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह होम आइसोलेशन से अब तक 565 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही अस्पतालों से 1270 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इससे कुल स्वस्थ लोगों की संख्या 1835 हो गई है। अब एक्टिव केस 1421 है। पहली बार वाराणसी में स्वस्थ मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों से कम हो गई है। 

जिन तीन लोगों की मंगलवार को मौत हुई उनमें दो लोगों की सुबह मौत हुई। दोपहर बाद एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सुबह जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें लक्ष्मी नगर थाना लक्सा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और मनोहरपुरी कॉलोनी लेन नंबर-2 निवासी 40 वर्षीय युवक ने बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोपहर बाद ककरमत्ता के 57 वर्षीय व्यक्ति की एपेक्स में मौत हो गई।

इन इलाकों में मिले नए मरीज

कृष्ण विहार कॉलोनी, छित्तूपुर खोजवा, आनंद नगर कॉलोनी कंदवा, रेलवे कॉलोनी डीएलडब्लू, पांडे हवेली नारद घाट, भीखमपुर गाजापुर, जवाहर नगर कॉलोनी आशापुर, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, ब्रह्मनाल गढ़वासी टोला चौक, शास्त्री नगर, मेहता नगर कॉलोनी शिवपुर, कमलापति त्रिपाठी स्कूल अस्थाई जेल, शिवपुर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, शक्तिनगर खगौन, मयूर विहार कॉलोनी नवलपुर बसही, चेतगंज, बंगाली टोला, रामनगर, चौक वट्टी रामनगर, भेलूपुर, सुसुवाही, करौंदी, सरायनंदन खोजवा सुंदरपुर, नायब तहसीलदार एसडीएम सदर ऑफिस, रोहनिया, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, डीएलडब्ल्यू, संत रघुवर नगर दत्ता डायग्नोस्टिक सेंटर छित्तूपुर महमूरगंज,केदार नगर कॉलोनी, पुलिस स्टेशन भेलूपुर, सरकारी पूरा मंडुवाडीह, कैलाशपुरी कॉलोनी भगवानपुर लंका, पहाड़ी गेट आगनवाडी डीएलडब्ल्यू, नदेसर कैंट, बवलिया बाग रामकटोरा, सोनारपुरा पांडे हवेली, कादीपुर बलुआ रोड चौबेपुर कला, साईं मंदिर शिवपुर, अदशाह बाग कॉलोनी सिगरा, लक्ष्मी कुंड लक्शा, छित्तूपुर महमूरगंज, यूपीएससी बेनिया, खोजो वहां बाजा संकुलधारा, टकटकपुर, न्यू सेंट जॉन्स कॉलोनी मंडोली, बड़ी पियरी, काजी साहदुल्लापुर जैतपुरा, जीएम नगर फेज 2 सोएपुर लालपुर, गांधी नगर कॉलोनी सिगरा, उनेद्र नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड, कज्जाकपुरा, जियापुरा चेतगंज, विश्व विहार अपार्टमेंट शिवपुर, आवास विकास कॉलोनी पांडेपुर।

न्यू लोको कॉलोनी रेलवे कॉलोनी लहरतारा, दरबार कुंज गणेशपुर डीएलडब्लू, दुर्गा कटरा बनारसी, भेलूपुरा रोड बैंक ऑफ इंडिया के पीछे भेलूपुर, निजी हॉस्पिटल मैदागिन, रमना थाना लंका, जवाहर नगर एक्सटेंशन, जगरनाथपुरी कॉलोनी रथयात्रा छित्तूपुर, निजी हॉस्पिटल महमूरगंज, सुड़िया बुलानाला, भारतपुरम कॉलोनी देवपोखरी, नदेसर, रघुनाथ नगर छित्तूपुर, नालीपुर, भगवानपुर, सुश्रुत हॉस्पिटल आईएमएस बीएचयू, शिवदासपुर, एमपी एमएमसी कैंसर हॉस्पिटल नरिया थाना लंका, लाठियां अमरा तथा सरायनंदन सुंदरपुर।

No comments:

Post a Comment